उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल धंसने के आठवें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 12 नवंबर को टनल का करीब 60 मीटर हिस्सा धंसने से इसमें 41 लोग फंसे हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं। अंदर फंसे लोगों के परिजन धामी और गडकरी से मिलने की मांग कर रहे हैं।
वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए हॉलैंड से आने वाली मशीन आज शाम सीधे चिल्यानीसौड़ लैंड करेगी। टनल को सिक्योर करने के लिए रेलवे ने रविवार सुबह एक और मशीन ऋषिकेश से मंगवाई है। यह टनल में मलबा गिरने से रोकने के काम आएगी।
पहले तीन पॉइंट पर रेस्क्यू ऑपरेशन होगा। पहला- सिलक्यारा से 350 मीटर आगे नई सुरंग खोदने के लिए पहाड़ समतल कर सड़क बनी दी गई है। दूसरा- सिलक्यारा टनल पर हैवी ऑगर्स मशीन तैयार है। यहां नई जगह से ड्रिलिंग होगी। तीसरा- डंडालगांव की ओर से टनल खोदी जाएगी।
पिछले 7 दिन में रेस्क्यू के लिए आईं चार मशीनें और तीन प्लान फेल हो चुके हैं। नई रणनीति के तहत आठ एजेंसियां- NHIDCL, BRO, RVNL,ONGC, NDRF, SDRF, PWD और ITBP एक साथ पांच तरफ से ड्रिलिंग करेंगी।


