कोरबा /एनटीपीसी कोरबा ने एक बार फिर उत्पादन में कीर्तिमान स्थापित किया है एनटीपीसी के सभी संयंत्रों में कोरबा ने सर्वाधिक उत्पादन कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है । एनटीपीसी प्रबंधन का मानना है कि वह जितना उत्पादन के प्रति गंभीर हैं उतना ही सामुदायिक विकास और पर्यावरण की रक्षा के लिए भी कटिबद्ध हैंएनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक विश्वरूप बसु ने कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में एनटीपीसी के उत्पादन संबंधित समग्र जानकारी दी । उन्होंने बताया कि 11 माह तक देश में प्रथम स्थान पर रहने वाला उनका प्लांट दूसरे स्थान पर आ गया । कारण था अगले वर्ष की तैयारी के तहत सभी यूनिटों का रखरखाव। श्री बसु ने बतायाकि इसके बावजूद एनटीपीसी के सभी प्लांटों में कोरबा प्रथम स्थान पर ही है ।एनटीपी सी के कार्यकारी निदेशक विश्वरूप बसु ने बताया कि उनका प्लांट अपनी सामुदायिक जिम्मेदारियों का भी बखूबी निर्वहन कर रहा है। उन्होंने बताया कि दर्री जेल गांव सड़क के लिए 26 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी जा चुकी है लेकिन अभी काम शुरू नहीं किया गया है।
इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी एनटीपीसी अपने सीएसआर मद का उपयोग कर रहा है।श्री बसु ने बताया के राखड़ निस्तारण के क्षेत्र में भी पर्याप्त काम किए जा रहे हैं। कहीं-कहीं उनकी क्वांटिटी घटाकर दूसरे को काम दे दिया गया है बावजूद इसके एनटीपीसी प्रबंधन पूरी शिद्दत से शत प्रतिशत राखड़ के उपयोग की दिशा में आगे बढ़ रहा है ।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक विश्वरूप बसु के साथ रामप्रसाद महाप्रबंधक ओ एंड एम मनोरंजन सारंगी उप महाप्रबंधक मानव संसाधन पवन मिश्रा प्रबंधक मानव संसाधन और कुमारी हिमानी शर्मा कार्यकारी कारपोरेट संचार भी उपस्थित रहे।