Monday, July 28, 2025

छत्तीसगढ़ में 4 IPS का तबादला:DIG पारुल माथुर को ACB से सशस्त्र पुलिस में सरगुजा भेजा गया, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के SP बदले

राज्य सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा(IPS) के चार अफसरों का तबादला किया है। इस आदेश से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के एसपी बदल गए हैं। वहीं 10 दिन पहले ही बिलासपुर एसएसपी पद से ACB में DIG बनाई गईं पारुल माथुर को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में सरगुजा रेंज का DIG बनाकर भेजा गया है।

गृह विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह ने बुधवार को नई पदस्थापना का आदेश जारी किया। इसके मुताबिक 2009 बैच के अफसर प्रखर पांडे को मुख्यमंत्री सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक पद से ACB का DIG बनाकर भेजा गया है। वहीं राजेश कुकरेजा को सारंगढ-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर आशुतोष सिंह को नया SP बनाया गया है। 2012 बैच के कुकरेजा अब भिलाई में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पहली बटालियन के सेनानी होंगे।

.

Recent Stories