Saturday, August 16, 2025

33 परीक्षा केंद्रों में 17 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल, खाद्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा आज

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा खाद्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा रविवार 20 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। भर्ती परीक्षा में 17 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिले में इस परीक्षा के आयोजन के लिए 33 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

read more डीजल चोर चढ़े दीपका पुलिस के हत्थे, 70 लीटर डीजल व बोलेरो वाहन जप्त

परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक आयोजित होगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सुचारू रूप से परीक्षा सम्पन्न कराने तथा अभर्थियों को कोई दिक्कत न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सीतापुर एवं लखनपुर की ओ से आने वाले परीक्षार्थियों को सड़क जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए जहां सड़क खराब है वहां राजस्व व एवं पुलिस की टीम तैनात करने के भी निर्देश दिए गए है। इसीप्रकार अम्बिकापुर शहर में भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।

.

Recent Stories