दिल्ली के राजौरी गार्डन(Rajouri Garden) में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक दंपत्ति को पैसे देने से मना करने पर एक पति की गला रेत कर हत्या (slitting throat) कर दी गई। हत्या का कारण सिर्फ इतना था कि पार्क में मौजूद एक शख्स ने उससे 300 रुपये की मांग की।
पैसे नहीं देने पर उस शख्स ने पहले हाथापाई की और फिर चाकू से वार किया जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। घायल होने के बाद स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित (declared dead) कर दिया. मृतक का नाम राम किशोर है।
read more अपचारी बालक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम में बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो किया था अपलोड
पश्चिमी जिला पुलिस ( Western District Police) के अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत गौतम (Prashant Gautam) ने बताया आरोपी असम का रहने वाला है और उसका नाम राजदास है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित राम किशोर ( ram kishoor ) अपनी पत्नी नैना (naina) के साथ इस पार्क में घूमने के लिए पहुंचा था, तभी एक अंधेरी जगह पर आरोपी ने चाकू दिखाकर 300 रुपये मांगे। हाथापाई के दौरान हमलावर ने चाकू से हमला किया और फरार हो गया। हालांकि पुलिस (police) ने तुरंत कारवाई करते हुए दो घंटे के अंदर ही आरोपी को धर दबोचा है।


