Saturday, July 26, 2025

26 साल की फेमस मॉडल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह

पुडुचेरी की मशहूर मॉडल सैन रेचल ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने मिस पुडुचेरी 2020, मिस बेस्ट एटीट्यूड 2019, मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु 2019 और 2022-2023 में क्वीन ऑफ मद्रास जैसे कई खिताब जीते थे। मॉडल की मौत के बाद पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पूर्व मिस पुडुचेरी और मशहूर मॉडल भरी जवानी में सुसाइड कर सभी को चौंका दिया। सैन रेचल गांधी ने 26 की उम्र में साल 2025 में दुनिया को अलविदा कह दिया। जांच में खुलासा हुआ है कि उन्होंने काम के लिए अपने गहने गिरवी रख दिए थे और किडनी की समस्या के कारण उनका इलाज भी चल रहा था।

सैन रेचल गांधी ने क्यों की आत्महत्या

पुडुचेरी की मशहूर मॉडल, सैन रेचल की आत्महत्या की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है। पुलिस को शक है कि भारी कर्ज और तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा। सीनियर ऑफिसर ने जांच के आदेश दिए हैं क्योंकि उन्हें सैन के ससुराल वालों पर शक है। हालांकि, मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। वहीं, जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि सैन रेचल को अपने काम के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके कारण उन्हें अपने गहने गिरवी रखने पड़े थे।

26 की उम्र में सैन रेचल ने किया सुसाइड

अपने बेबाक अंदाज और अपनी प्रतिभा के दम पर, सैन रेचल उर्फ शंकर प्रिया ने रंग-रूप की परवाह किए बिना मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और अपनी एक अलग पहचान बनाई। वह पुडुचेरी के करमनी कुप्पम में रहती थीं। बताया जा रहा है कि किडनी की समस्या के कारण पिछले कुछ दिनों से उनका जिपमेर अस्पताल में इलाज चल रहा था। जांच पड़ताल में यह भी पता चला है कि उन्होंने अपने घर पर बड़ी मात्रा में ब्लड प्रेशर की गोलियां खाकर आत्महत्या की। उन्हें पहले एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, बाद में उन्हें जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि पुडुचेरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

.

Recent Stories