कोरबा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं और 2 मार्च से हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा आयोजित करना तय किया है। व्यवस्था के अंतर्गत कोरबा जिले में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल इस परीक्षा के लिए केंद्र होंगे। दोनों परीक्षाओं में कुल 26000 से ज्यादा छात्र पंजीकृत किए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी गोवर्धन भारद्वाज ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के कारण बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी। इसके लिए सभी हाई और हाई सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र होंगे। बताया गया कि व्यवस्था के अंतर्गत निजी स्कूलों में भी केंद्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी शासकीय विद्यालय के प्राचार्य अथवा व्याख्याता को दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव डीके गोयल के द्वारा जारी की गई निर्देशिका में बताया गया कि किसी भी परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष के परिजनों को छात्र के तौर पर स्वीकार नही किया जाएगा।
26 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे बोर्ड परीक्षा में शामिल, अपने ही स्कूलों में लिखेंगे पर्चा
.


