Thursday, September 19, 2024

चीन आग से 25 लोगों की मौत:जियांग्शी प्रांत के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में हादसा; प्रेसिडेंट जिनपिंग ने जांच के आदेश दिए

घटना के बाद की यह तस्वीर शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की वेबसाइट से ली गई है। - Dainik Bhaskarचीन के जियांग्शी प्रांत में बुधवार को एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लग गई। अब तक 25 लोगों के मारे जाने की पुष्टि वहां की लोकल गवर्नमेंट ने कर दी है। सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक- घटना जियांग्शी प्रांत के युशुई मार्केट में हुई। घटना के वक्त यहां काफी लोग मौजूद थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

यह शॉपिंग कॉम्पलेक्स एक बेसमेंट में है। आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है, लेकिन लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आग एक जंक फूड के स्टॉल से शुरू हुई। 102 लोगों को वहां से निकाल लिया गया। आग पर काबू पा लिया गया है।

यह तस्वीर शंघाई डेली ने जारी की है। बताया जाता है कि आग एक बेसमेंट में बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स के जंक फूड स्टॉल से शुरू हुई।
यह तस्वीर शंघाई डेली ने जारी की है। बताया जाता है कि आग एक बेसमेंट में बने शॉपिंग कॉम्पलेक्स के जंक फूड स्टॉल से शुरू हुई।

जिनपिंग ने जांच के आदेश दिए
‘शिन्हुआ’ न्यूज एजेंसी के मुताबिक- जियांग्शी प्रांत में 25 लोगों के मारे जाने के बाद प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अफसरों से पूछा कि है कि इस तरह की घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं और इन पर रोक लगाने के लिए किस तरह के इंतजाम किए गए हैं।

चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के मुताबिक- आग बुझाने के लिए 120 फायर फाइटर्स की टीम भेजी गई थी। इसके अलावा पुलिस और लोकल गवर्नमेंट के अफसर भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने कहा है कि सर्च ऑपरेशन गुरुवार को भी जारी रखा जाएगा, क्योंकि कुछ लोग और फंसे हो सकते हैं। बिल्डिंग में कुछ कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा था। इसलिए कई मजदूर भी आग की चपेट में आ गए। इसी बिल्डिंग में एक होटल और जिम भी है।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories