मेष राशि – आज के दिन आपको काफी थकावट मेहसूस हो सकती है. खुद को ओवरएक्सटेंड न करें. नई चुनौतियों और परियोजनाओं को लेने के लिए उत्सुक हैं.
वृषभ राशि – आज के दिन आपको सावधान रहने की जरूरत है. आज अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे. घर के किसी सदस्य से बातचीत मन को अच्छा करेगी.
मिथुन राशि – आज के दिन किसी पुराने काम को पूरा करने का मौका मिल सकता है. ऑफिस या कामकाज में व्यस्तता बनी रहेगी. बातचीत में सावधानी बरतना जरूरी है.
कर्क राशि – आज के दिन आपको सावधान रहने की जरूरत है. अपने पार्टनर की भावनाओं को समझने में सक्षम होंगे. भावुक और सहज महसूस कर सकते हैं.
सिंह राशि – आज के दिन गुस्से में कोई फैसला लेने से बचें. धैर्य से काम लेंगे तो नुकसान नहीं होगा. दिन थोड़ा व्यस्त रह सकता है.
कन्या राशि – आज के दिन सेहत में हल्की थकान हो सकती है. काम के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ने वाली हैं. परिवार में आपकी राय को महत्व मिलेगा.
तुला राशि – आज के दिन पैसों से जुड़ा कोई छोटा फायदा मिल सकता है. आपके अटके हुए काम पूरे हो सकता है. आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी.
वृश्चिक राशि – आज के दन किसी दोस्त या परिचित की परेशानी में साथ देना पड़ सकता है. काम करते समय ध्यान भटक सकता है. पैसों के मामले में जोखिम न लें.
धनु राशि – आज के दिन रिश्तों में किसी भी तरह की बात को साफ कहना बेहतर होगा. खर्च बढ़ने के योग बन रहे हैं. काम में मन कम लग सकता है.
मकर राशि – आज के दिन गुस्से में बोले गए शब्द आपका नुकसान करा सकते हैं. किसी पुराने मुद्दे पर फिर से बात हो सकती है. काम का दबाव महसूस होगा.
कुंभ राशि – आज के दिन जरूरी काम को लेकर खर्च बढ़ सकता है. पुराने काम में बोरीयत महसूस हो सकती है. छोटी यात्रा का योग बन सकता है.
मीन राशि – आज के दिन ससुराल के रिश्तों में अपनापन महसूस होगा. चीजों को लेकर ज्यादा सोचने से मन परेशान रहेगा. काम को लेकर तनाव बना रहेगा.


