Wednesday, December 10, 2025

24 घंटे के भीतर लोहे का स्क्रैप, केबल तार की चोरी करने वाले तीन आरोपी पकड़ाए

24 घंटे के भीतर लोहे का स्क्रैप, केबल तार की चोरी करने वाले तीन आरोपी पकड़ाए

0 बांकीमोंगरा पुलिस की कार्रवाई, जब्त सामान की कीमत पुलिस ने 18 हजार रुपए आंकी
कोरबा। 24 घंटे के भीतर बांकीमोंगरा थाना पुलिस ने लोहे का स्क्रैप, केबल तार की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। जब्त सामान की कीमत पुलिस ने 18 हजार रुपए आंकी है।
बांकीमोंगरा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि सुरक्षा प्रहरी अरविंद कुमार ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बांकी उपक्षेत्र 4 नंबर से लोहे का स्क्रैप, केबल तार कुल 5 टन सामान की चोरी कर ली गई है। मामले में धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चोरों की पतासाजी की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने सूर्यप्रताप गोस्वामी (19) पिता नंदलाल, जितेश कुमार यादव (20) पिता परदेशी राम और विनोद कुमार (19) पिता समारू दास जांगड़े सभी निवासी 4 नंबर बांकी दफाई को पकड़ा। इनकी निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से लोहे के पाइप, एंगल, पट्टी, पंप, स्क्रैप और तांबा का केबल तार जब्त किया है जिसे प्रार्थी से पहचान कराने पर बांकी उपक्षेत्र से चोरी की हुई सामान बताया। चोरी के इस मामले को सुलझाई में बांकीमोंगरा थाना के प्रभारी के अलावा एएसआई जितेश सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह, आरक्षक मदन जायसवाल, रामगोपाल साहू, भोलाशरण यादव, जागीर सिंह, नरेन्द्र कुर्रे की भूमिका रही।

.

Recent Stories