Tuesday, December 9, 2025

225 वाहन चालकों के लाइसेंस रद्द:बसों की फिटनेस नहीं, ओवरलोड और तेज रफ्तार; 80 से वसूला गया 1 लाख जुर्माना

बस्तर की सड़कों पर यात्री बसें बेलगाम दौड़ रही हैं। हाल ही में हुए सड़क हादसे के बाद विभाग की अब हरकत में आया है। ओवरलोड, बस फिटनेस और शहर में रफ्तार से बस चलाने वालों पर कार्रवाई की गई है। 2 दिनों के अंदर 80 से ज्यादा यात्री बसों पर 1 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। जबकि, 225 से ज्यादा छोटे-बड़े वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

दरअसल, जिन यात्री बसों की जांच की गई, उनमें या तो दस्तावेज अधूरे मिले या फिर थे ही नहीं। ड्राइवर और कंडक्टर बिना वर्दी के वाहन चलाते नजर आए। कई बसों में सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऋषभ नायडू ने बताया कि, यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जो यात्री बस के मालिक नियमों को तोड़ेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

.

Recent Stories