नोएडा में बने सुपरटेक ग्रुप के ट्विन टावर 22 मई को गिराए जाएंगे। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने दोनों टावर्स को अवैध बताते हुए इन्हें तोड़ने का आदेश दिया था। इन टावर्स को ब्लास्ट करके गिराया जाएगा। इसके लिए 2500 से 4000 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल कियाा जाएगा। सिर्फ 9 सेकंड में दोनों टावर जमीन पर आ जाएंगे। इन्हें गिराने का जिम्मा एडिफिस इंजीनियरिंग और साउथ अफ्रीका की जेट डिमोलिशन कंपनी को दिया गया है। इन कंपनियों के सामने दूसरी इमारतों को नुकसान पहुंचाए बिना टावर्स को गिराने की चुनौती होगी।
ऊपर दिए गए फोटो पर क्लिक करके पूरा वीडियो देखें और जानें कि इतने ऊंचे टावर्स को सिर्फ 9 सेकंड में कैसे गिराया जाएगा?


