Monday, December 8, 2025

2022 Hyundai Venue N-line के वेरिएंट्स हुए लीक, जानें किन नए फीचर्स से होगी लैस

नई दिल्ली, Hyundai ने कुछ महीने पहले ही अपने Venue Facelift मॉडल को लॉन्च किया था और अब खबर आ रही है निर्माता वेन्यू के N-line वर्जन पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेन्यू एन-लाइन को दो वेरिएंट्स-N6 और N8 के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इसकी लॉन्चिंग इसी साल अगस्त के आस-पास की जा सकती है।

लुक और डिजाइन

जानकारी के मुताबिक, वेन्यू एन लाइन के बाहरी हिस्से में स्पोर्टी लुक को शामिल किया जाएगा और यह अगली परफ़ोर्मेंस कार के रूप में दस्तक देगी। कॉस्मेटिक और फीचर्स अपडेट के रूप में इसके फ्रंट बंपर के निचले हिस्से पर रेड एक्सेंट को रखा गया है और उम्मीद है कि स्टैंडर्ड मॉडल के रूप में वेन्यू बेहतर ड्राइव परफ़ोर्मेंस के साथ भी आएगी। अतिरिक्त अपडेट में नए अलॉय व्हील्स और ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स को शामिल किया जा सकता है।

पावरट्रेन

हुंडई वेन्यू एन-लाइन को कंपनी के पहले से मौजूद मॉडल i20 एन-लाइन की तरह ही पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है। इसे 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 120hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, i20 एन-लाइन के विपरीत, Venue N-line को केवल 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि i20 एन-लाइन में iMT गियरबॉक्स विकल्प दिया गया है। इसके अलावा, वेन्यू एन-लाइन को किसी और विकल्प में पेश नहीं किये जाने की उम्मीद है।

 

फीचर्स

अंदर की तरफ वेन्यू एन-लाइन में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हेड-यूनिट के साथ हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक को रखा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ बोस स्पीकर और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा होने की उम्मीद है।

कीमत 

भारत में हुंडई वेन्यू की कीमत 7.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, हुंडई इन दिनों अपनी नई Tucson SUV की लॉन्चिंग की तैयारियों में भी लगी हुई है। इसे 13 जुलाई, 2022 को लॉन्च होने की उम्मीद है।

.

Recent Stories