Wednesday, December 10, 2025

2013 बैच के IAS डॉ. प्रदीप गावंडे से दोबारा शादी कर रहीं टीना डाबी, सोशल मीडिया पर शेयर की सगाई की तस्वीरें

2015 यूपीएससी की टॉपर रही आईएएस अधिकारी टीना डाबी फिर शादी करने जा रही हैं। डाबी अपने तीन बैच सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. प्रदीप के गावंडे से शादी कर रही हैं, 22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में रिसेप्शन भी होना है। डाबी साल 2016 बैच की आईएएस अधिकारी है, जबकि गावंडे 2013 बैच के। डाबी और उनके पहले पति अतहर आमिर का पिछले साल 10 अगस्त को तलाक मंजूर हुआ था।

.

Recent Stories