कोरबा कोरबा एसपी संतोष सिंह ने पुलिस अधिकारियों की पहली ट्रांसफर सूची जारी की है। इस सूची में कुल 20 सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं। सूची में एसआई अफसर खान को पुलिस लाईन से कोतवाली, दुर्गेश राठौर को पुलिस लाईन से रामपुर चौकी,हाल ही में कोतवाली से रजगामार ट्रांसफर किए गए अजय सिंह ठाकुर को सायबर सेल भेजा गया है।



