Monday, August 18, 2025

तेज रफ्तार 2 बाइक की भिड़ंत…मां-बेटे समेत 3 की मौत:ढाई और 4 साल के 2 बच्चे घायल

बलौदाबाजार।’ छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे घायल हुए हैं। इनमें एक ढाई साल और एक 4 साल का है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों का नाम तेजेश्वर प्रसाद नेताम (22), राजा ध्रुव (32) और सोनारिन ध्रुव (70) है। राजा ध्रुव और सोनारिन ध्रुव मां-बेटे हैं, जो पारागांव के निवासी थे। वहीं तेजेश्वर प्रसाद नेताम दूसरी बाइक पर सवार था, जो ढाबाडीह का निवासी था।

.

Recent Stories