Tuesday, December 9, 2025

18 मिनट में 943 करोड़ का बजट:बिलासपुरवासियों पर कोई नया टैक्स नहीं, नए वार्डों को 15% छूट का प्रस्ताव; अपनी ही शहर सरकार से नाराज कांग्रेसी

बिलासपुर नगर निगम की सामान्य सभा और बजट बैठक में गुरुवार को पूरे दिन हंगामे की स्थिति बनी रही। इस दौरान ज्यादातर कांग्रेसी पार्षद और एल्डरमेन विपक्ष की भूमिका में नजर आए। बैठक में सभापति शेख नजीरुद्दीन बार-बार उन्हें समझाइश देते रहे। फिर भी बात नहीं बनी। महापौर रामशरण यादव और पार्षद रामा बघेल के बीच तीखी बहस हो गई और नाराज होकर महापौर को सदन छोड़कर जाना पड़ गया। इसके चलते लंच के समय सभा को स्थगित करना पड़ा। सभापति ने पार्षद बघेल को एक घंटे के लिए निलंबित कर दिया। वहीं, पार्षद शहजादी कुरैशी और सभापति के बीच नोंकझोंक शुरू हो गई। तब नाराज होकर महिला पार्षद ने अपने ही सरकार में पार्षदों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया।

महापौर रामशरण यादव ने सामान्य सभा की बैठक में 9 अरब 43 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। दरअसल, करीब सात माह बाद हुई सामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रहा और पूरा दिन प्रश्नकाल में गुजर गया। इस दौरान सभापति ने सत्ता पक्ष के एक पार्षद को एक घंटे के लिए निलंबित कर दिया। बैठक में ज्यादातर सवाल सत्ता पक्ष के पार्षदों ने किया और हंगामा भी मचाया। दिन भर चली सामान्य सभा के बाद महापौर रामशरण यादव ने महज 18 मिनट में बजट अभिभाषण पेश किया और बिना चर्चा के बिना चर्चा के बजट पास हो गया। निगम की बजट में पुरानी योजनाओं को पूरा करने केंद्र और राज्य शासन की बजट पर निर्भरता जताई गई है। इसके साथ ही निगम की आय बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है।

टैक्स में 15 फीसदी छूट के लिए शासन को भेजा जाएगा का प्रस्ताव
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि 2022-23 में बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। बल्कि, नए वार्डों में यूजर चार्ज में 15 फीसदी टैक्स में छूट के लिए सामान्य सभा ने प्रस्ताव पास कर दिया है। जिसे स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजा जाएगा। इससे नए वार्ड के रहवासियों को टैक्स में छूट मिलेगी।

.

Recent Stories