शेयर बाजार में आज हफ्ते के दूसरे दिन तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 150 पॉंइंट्स की बढ़त के साथ 56,618 पर कारोबार कर रहा है। इसके सभी 30 में से 26 शेयर्स ऊपर हैं। पेटीएम का शेयर 3% नीचे है।
177 अंक ऊपर खुला था सेंसेक्स
आज सेंसेक्स 177 अंक ऊपर 56,663 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 56,720 का ऊपरी और 56,575 का निचला स्तर बनाया। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में टाटा स्टील, इंफोसिस, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा हैं। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में एशियन पेंट्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक और ICICI बैंक हैं।
एक्सिस बैंक भी तेजी में
इनके साथ ही एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, HDFC, एयरटेल, बजाज फिनसर्व, टाइटन, सनफार्मा, नेस्ले, SBI, NTPC, विप्रो, पावरग्रिड, डॉ. रेड्डी, HCL टेक, HDFC बैंक और ITC के भी शेयर्स तेजी में हैं। इसकी कुल लिस्टेड कंपनियों में से 1,793 के शेयर्स ऊपर औऱ् 579 के नीचे हैं।


