रायगढ़ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक 13 साल की नाबालिग ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। प्रसव के बाद पता चला कि लड़की का पड़ोस के नाबालिग लड़के से प्रेम प्रसंग था। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना महिला थाने को दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे हिरासत में लिया है। नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों से छुपाई थी। प्रसव पीड़ा होने पर उसे 31 जुलाई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था।