Thursday, July 31, 2025

120 करोड़ का सड़क-भ्रष्टाचार…PWD के 5 अधिकारी अरेस्ट:इसी रोड के लिए पत्रकार मुकेश की हत्या

बीजापुर जिले में गंगालूर से मिरतुर तक सड़क निर्माण में 120 करोड़ की घोटाला केस में पुलिस ने PWD के 5 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इसी सड़क के घोटाले को उजागर करने पर 1 जनवरी 2025 को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हुई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर पुलिस ने रिटायर्ड EE आर. साहू, वीके. चौहान, सुकमा के तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एचएन पात्र, बीजापुर SDO प्रमोद सिंह कंवर, जगदलपुर के डिप्टी इंजीनियर संतोष दास के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

दरअसल, 2009 में केंद्र सरकार ने सड़क आवश्यकता योजना स्पेशल प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। 2009 के प्रोजेक्ट का 2015 में एग्रीमेंट हुआ था। गंगालूर से मिरतुर तक सड़क के लिए लगभग 56 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे।

15 साल में सड़क की दूरी उतनी ही है, जितनी पहले थी, लेकिन 56 करोड़ रुपए में बनने वाली सड़क 120 करोड़ रुपए पहुंच गई। सड़क निर्माण का ठेका 4 फर्मों को मिला था। हर 2 किमी की सड़क निर्माण के लिए अलग-अलग टेंडर जारी किया गया। 32 किलो मीटर सड़क के काम को 16 भागों में बांटा गया और एग्रीमेंट किया गया।

सड़क निर्माण का काम ठेकेदार सुरेश चंद्राकर कर रहा था। 52 किलोमीटर की सड़क को टुकड़ों में बनाया गया। लगभग 12 से 15 किमी तक डामर बिछाया गया, लेकिन क्वालिटी इतनी घटिया थी कि कुछ ही दिन में सड़क उखड़ने लगी। इसके अलावा बीच-बीच में गिट्टी और मुरुम डाल दिया गया था, जो चलने लायक भी नहीं थी।

.

Recent Stories