Tuesday, December 9, 2025

12 चीते ग्वालियर से कूनो के लिए रवाना:एयरफोर्स के 4 हेलिकॉप्टर से कूनो पहुंचेंगे, सीएम शिवराज और केंद्रीय वन मंत्री करेंगे बाड़ों में रिलीज

दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीते शनिवार सुबह विशेष विमान से ग्वालियर एयरबेस पहुंचे। यहां से इन्हें सेना के 4 चिनूक हेलिकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क ले जाया जा रहा है। चीतों के स्वागत के लिए कूनो पूरी तरह से तैयार है। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव चीतों को बाड़ों में रिलीज करेंगे। आज आ रहे चीतों में 7 नर और 5 मादा हैं।

अपडेट्स

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित तीनों मंत्री जिप्सी से चीतों के बाड़े का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने वाइल्ड लाइफ की जैकेट पहनी है और कैप लगाया है। सीएम दो चीतों को बाड़ों में रिलीज करेंगे, बाकी चीतों को केंद्रीय वन मंत्री और दूसरे मेहमान बाड़ों में रिलीज करेंगे। चीतों को लाने के लिए कूनों में 5 हेलीपैड पहले से बने हुए हैं। यहां चार चिनूक हेलिकॉप्टर से चीते आएंगे।
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, मध्यप्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अफसर कूनो पहुंच गए हैं। वे अभी चीतों के बाड़े के पास हैं। सीएम समेत कई अन्य मेहमान वाइल्ड लाइफ की जैकेट और कैप लगाए हुए हैं।
कूनो नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर। आगे बैठे हैं केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव।
कूनो नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर। आगे बैठे हैं केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव।

12 चीतों के लिए 10 क्वारैंटाइन बाड़े

क्वारैंटाइन बाड़े में 12 चीतों को रखने के लिए 10 क्वारैंटाइन बाड़े तैयार किए गए हैं। इनमें 8 नए और 2 पुराने क्वारैंटाइन बोमा को बदला गया है। इसके अलावा, दो आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। सभी क्वारैंटाइन बोमा में छाया के लिए शेड बनाए गए हैं। चीतों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। हेलिकॉप्टर से 12 चीतों को उतारने के बाद उन्हें क्वारैंटाइन बोमा में लाया जाएगा। हेलीपेड से क्वारैंटाइन बोमा की दूरी लगभग एक किमी है।

बता दें कि पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कूनो में नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे, जो कूनो के बड़े बाडे में बेहतर तरीके से रह रहे हैं और लगातार वन्यजीवों का शिकार कर रहे हैं। अब दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो आ रहे हैं, जिन्हें शुक्रवार की शाम दक्षिण अफ्रीका के ओआरटेंपो एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा रवाना किया गया।

कूनो आ रहे इन चीतों को वहां बने 9 क्वारेंटीन बाड़ों में छोड़ा जाएगा। ये चीते एक महीने इन्हीं बाड़ों में रहेंगे, क्योंकि ये 7 महीने से अफ्रीका में क्वारेंटीन थे। इनके आने के बाद पार्क में चीतों की कुल संख्या 20 हो जाएगी।

.

Recent Stories