chhattisgarhgaurav.in/ केरल में पलक्कड़ के मलमपुझा इलाके में चट्टानों के बीच फंसे 20 साल के युवक को एयरफोर्स ने रेस्कूय कर लिया है। राज्य के CM पिनरई विजयन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मालमपुझा में चेराड पहाड़ी में फंसे युवक को एयरफोर्स ने बचा लिया है। अभी वो काफी डरा हुआ है फिलहाल उसे डॉक्टरों की देखरेख में भेजा गया है। विजयन ने वायुसेना को युवक की जान बचाने के लिए धन्यवाद भी दिया है।
read more news लता मंगेशकर को लेकर संसद में बीजेपी ने की ये मांग, सांसद सीमा द्विवेदी ने Zero Hour में दिया नोटिस
रेस्क्यू के लिए टीम ने बनाई खास रणनीति
मद्रास रेजीमेंटल टीम के दो सदस्य पहाड़ी पर चढ़कर 250 फीट की ऊंचाई से नीचे उतरकर बाबू के पास पहुंचे। इसके बाद टीम ने बाबू को पहाड़ी से नीचे उतारने के बजाय ऊपर चढ़ाने का फैसला किया। टीम के लेफ्टिनेंट जनरल ए अरुण ने कहा कि पहाड़ी खड़ी थी और सहारा के लिए कोई पेड़ भी नहीं था, इसके चलते रेस्क्यू में हमें काफी परेशानी हुई, लेकिन हम कामयाब हुए।
read more news अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में कोरबा के तीन पर जुर्म दर्ज
ट्रेकिंग के दौरान फिसला था पैर
20 साल का बाबू सोमवार को मालमपुझा में चेराड पहाड़ी पर फंस गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार बाबू ने सोमवार को दो दोस्तों के साथ चेराड पहाड़ी की चोटी पर चढ़ने का फैसला किया था, लेकिन दोनों दोस्तों ने उसे बीच में ही छोड़ दिया। बाबू लगातार चोटी पर चढ़ता रहा और अचानक पैर फिसलने से चट्टानों के बीच फंस गया।
जानकारी मिलने पर बचाव दल सक्रिय हुआ, लेकिन ऊंचाई के चलते रेस्क्यू टीम उस तक पहुंचने या उसे खाना मुहैया कराने में नाकाम रही। इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए एक पहाड़ की छोटी सी दरार में खुद को संतुलित करने की कोशिश कर रहा है।