chhattisgarhgaurav.in/ कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब (Hijab) विवाद को लेकर हाईकोर्ट में बुधवार को दूसरे दिन भी सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जज ने कहा कि अब इस मामले की सुनवाई बड़ी बेंच को भेजा गया है। वहीं इस पर फैसला सुनाएगी। कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के बाद पुलिस ने नई गाइडलाइंस को जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस कृष्णा दीक्षित की सिंगल बेंच ने कहा कि मामले को बड़ी बेंच के पास भेजा गया है। वहीं याचिकाकर्ता ने वृहद पीठ का विरोध किया है और मामले को जल्द से जल्द निपटाने की मांग की है। अब हाईकोर्ट की बड़ी बेंच कॉलेज में हिजाब पर बैन के मामले की सुनवाई करेगी।