Sunday, December 14, 2025

हादसा या हत्या ? पुल के नीचे मिली टीचर की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका

धमतरी. मगरलोड विकासखंड के मेघा से मोहदी मार्ग पर पुल के नीचे खून से लथपथ लाश मिली है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मगरलोड पुलिस जांच में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह मेघा बाहरा पुल पर मृतक के भाई ने ही उसकी लाश देखी और मगरलोड थाने को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही कुरूद SDOP अभिषेक केसरी के साथ पूरी टीम मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि मृतक करेली छोटी गांव का रहने वाला है. जिसका नाम हीराधर साहू (पिता- भूखन लाल साहू) है. जो नगरी छीपली कॉलेज में अतिथि सहायक प्राध्यापक के रूप में काम कर रहा था.

.

Recent Stories