कोरबा।वेतन विसंगति को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक फेडरेशन के द्वारा 11 दिसंबर से 28 दिसंबर 2021 तक किया गया था ।जिसके कारण सहायक शिक्षकों के 18 दिन का वेतन कटा था। उक्त हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान हेतु राज्य सरकार द्वारा आदेश 5 फरवरी को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन आज पर्यंत तक हड़ताल अवधि का वेतन कोरबा जिले के किसी भी विकासखंड में जारी नहीं किया गया है। इसके कारण जिले के सहायक शिक्षक आक्रोशित हैं क्योंकि अन्य जिलों में हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान हो चुका है। जिले में भी शीघ्र अति शीघ्र वेतन भुगतान हो इस उद्देश्य को लेकर फेडरेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज को हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। कार्यालय द्वारा सभी विकास खंडों में वेतन भुगतान की स्थिति के बारे में संज्ञान लिया गया।जिसमें यह तथ्य सामने आया कि 1 दिन 2 दिनों में पूरे जिले में सहायक शिक्षकों का वेतन भुगतान हो जाएगा।