Thursday, August 7, 2025

स्कूल में कैद रहे प्रधान पाठक: अपने स्टाफ के साथ ताले जड़ कर चली गई प्रिसिंपल

रायपुर। राजधानी के गोगांव स्थित सरोरा स्कूल में प्रधान पाठक ने खुद को तालाबंद कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने स्कूल के ही प्राचार्य कविता झा पर ये आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जान बूझकर स्कूल के अंदर कैद कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूल एक ही प्रांगण में है.

प्रधान पाठक मनहरण सिंह बटोटे के मुताबिक शासन के आदेश के हिसाब से हाई स्कूल का समय 11:30 बजे से 4:30 बजे है, लेकिन सरोरा के प्राचार्य द्वारा 11:30 बजे हाई स्कूल बंद कर दिया गया. प्रधान पाठक ने कहा कि वे अंक सूची का कार्य कर रहे थे, तभी उनको अंदर कमरे में बंद कर दिया गया.

प्रधान पाठक का आरोप है कि आज 7 30 से 11 30 की प्रायमरी स्कूल लगी थी, जिसके छुट्टी हो जाने के बाद वो कार्यालय का अन्य काम निपटा रहे थे. उसके बाद जब घर जाने के लिए निकले तो स्कूल के मेन गेट पर ताला लगा दिया गया.

प्रधान पाठक ने इसकी जानकारी BEO कार्यालय को दी, जिसके बाद जांच अधिकारी वहां पहुंचे. उनके वहां पहुंचने के बाद प्रधान पाठक बाहर आ पाए. इस मामले की उन्होंने लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से भी की है.

.

Recent Stories