Tuesday, December 9, 2025

सोनिया गांधी के घर पहुंचीं प्रियंका गांधी, नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष से ED कुछ देर में करेगी पूछताछ

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ करेगी. जांच एजेंसी ईडी (ED) की ओर से की जाने वाली इस पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन करेगी. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र होने शुरू हो गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी कर दी है. कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पार्टी मुख्यालय के बाहर बेरिकेडिंग की हुई है. वहीं प्रियंका गांधी भी इस पूछताछ के पहले सोनिया गांधी के घर पहुंची हैं. पढ़ें इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट…

.

Recent Stories