Tuesday, December 9, 2025

सुलभ शौचालय में डाकघर : गांव में भवन नहीं, सामुदायिक शौचालय में खोलना पड़ा पोस्ट ऑफिस

सरगुजा. देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन क्या आपने शौचालय में पोस्ट ऑफिस देखा है, तो चलिए हम आपको दिखाते हैं कि कैसे सार्वजनिक शौचालय को पोस्ट ऑफिस में बदल दिया गया है.

यह मामला सरगुजा मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सखौली का है, जहां हाट बाजार में स्थित सार्वजनिक शौचालय को पोस्ट ऑफिस में बदल दिया गया है. वही पोस्ट मास्टर का कहना है कि पोस्ट ऑफिस भवन नहीं होने की वजह से पहले एक किराये के घर में पोस्ट ऑफिस संचालित था, लेकिन अधिकारियों के मना करने के बाद पशु चिकित्सालय में पोस्ट ऑफिस खोला गया. अचानक सरकार का फरमान आने के बाद पशु चिकित्सालय को धान खरीदी केंद्र में बदल दिया गया, जिसकी वजह से पोस्ट ऑफिस वहां से हटाकर शौचालय भवन में संचालित किया है.

गौर करने वाली बात है कि लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया सार्वजनिक शौचालय अब पोस्ट ऑफिस के रूप में संचालित हो रहा है. वहीं गांव के सरपंच ने अतिरिक्त भवन नहीं होने का हवाला देकर लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय को पोस्ट ऑफिस में बदल दिया. ग्रामीणों की माने तो सार्वजनिक शौचालय का भवन काफी छोटा है, जिसमें हितग्राहियों की काफी भीड़ हो जाती है, जिससे पोस्ट मास्टर को दिक्कत होती है.

.

Recent Stories