कोरबा। देश में बढ़ते धार्मिक और नफरती घटनाओं को देखते हुए जमाअत ए इस्लामी हिन्द, छत्तीसगढ़ ने सभी धर्मों के साथ मिलकर सर्व सामाजिक सदभावना मंच बनाने की पहल की। इस अवसर जमाअत ए इस्लामी हिन्द छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव मोहम्मद वहीद सिद्दीकी ने (मिल्ली और मुल्की मसायल , विभाग) ने बताया कि मौजूद हालात को देखते हुये ऐसा लग रहा है कि हर कोई अपने अपने समाज के बारे में ही फि़क्रमंद है जबकि ज़रूरत है कि देश, संविधान और देश की जनता के बीच सदभाव, प्रेम, करुणा और धार्मिक विश्वास को मजबूत किया जाये ताकि एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सके ।
read more सहारा प्रमुख के खिलाफ CG में दर्ज होगा केस:10 और लोगों के खिलाफ होगी FIR
उन्होंने कहा कि जब तक मजबूत समाज नही होगा तब तक मजबूत राष्ट्र का निर्माण नही हो सकता है। इस अवसर पर सर्व सहमति से संयुक्त संघर्ष समिति के श्री ऋषिकर गोपाल भारती को सर्व सद्भवना मंच का सयोजक और हरबीर सिंह होरा ,गंगा सिंह कवर एवं वाहीद सिद्दीकी को सह संयोजक चुना गया।
सर्व सद्भावना मंच का कानूनी सलाहकार कोरबा लॉ कॉलेज के प्राचार्य एच. के . पासवान को बनाया गया। इस अवसर पर जमाअत ए इस्लामी हिन्द के जि़ला अध्यक्ष शमशेर आलम, मेहंदी हसन, सामाजिक चिंतक युनुस खान , बौद्ध समाज से जी. के. बौद्ध, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप बंजारे, टी. आर. खोब्रागडे, नौशाद अली, वहीद सिद्दीकी, रियाज़ अंसारी, गोपाल, उपेंद्र राठोर, अहमद, भीम राव, संतोष , एस. के चौहान, ईश्वर जय श्री, रोशा सिंह कवर, जे. एस. पैकरा, एच्.एल.किरन, बौद्ध, भोजराम,किरण चौहान,प्रतिभा कवर,एवं बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मों के महिलाएं एवं पुरूष शामिल हुये ।


