Tuesday, December 9, 2025

सर्वमंगला समपार रेलवे फाटक आज रहेगा बंद

कोरबा 24 फरवरी 2022/दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंतर्गत आने वाला सर्वमंगला में स्थित समपार रेलवे फाटक क्रमांक सीजी 30 किलोमीटर 706/02-04 मानव सहित रेलवे फाटक कल 25 फरवरी को आवागमन के लिए बंद रहेगा। यह रेलवे फाटक सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक गेट में आवश्यक मरम्मत का काम होने के कारण बंद रहेगा। इस दौरान छोटे वाहनों जैसे- टू व्हीलर और फोर व्हीलर का आवागमन परिवर्तित मार्ग सर्वमंगला गेट के बगल ब्रिज के नीचे से किया जाएगा। रेलवे ने इसके लिए सूचना जारी कर दी है। रेलवे फाटक को जरूरी मरम्मत काम के कारण सड़क मार्ग के यातायात के लिए बंद रखा जायेगा।

.

Recent Stories