Sunday, August 10, 2025

सरकारी डॉक्टरों को लेकर CM बघेल के कड़े तेवर, कहा- जेनेरिक दवाइयां ही लिखें

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को समीक्षा बैठक की. मीटिंग में मुख्यमंत्री ने सरकारी डॉक्टरों को लेकर कड़े तेवर दिखाएं हैं. सीएम ने कहा कि सरकारी डॉक्टर जेनेरिक दवाइयां ही लिखें. ब्रांडेड दवाई लिखे जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि राज्य सरकार बहुत से शहरों में धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोली है. जिससे लोगों को सस्ती दर पर दवाएं मिल सके. धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए इसका बढ़-चढ़ कर प्रचार किया जा रहा है. धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल योजना में 55 प्रतिशत छूट के साथ अच्छी गुणवत्ता की दवाइयां मिल रही हैं. इस योजना के तहत 251 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं.

.

Recent Stories