Monday, December 8, 2025

संयुक्त ट्रेड यूनियन की हड़ताल से बालको को उत्पादन क्षति

कोरबा,बालको में सन्युक्त ट्रेड यूनियन मंच के दो दिवसीय हड़ताल के फलस्वरूप बालको का उत्पादन उत्पादकता, व सयंत्र संचालन से जुड़े अन्य कार्य प्रभावित हुए है।ट्रेडयूनियन के हड़ताली मटेरियल प्रवेश द्वार पर धरना देकर प्रदर्शन करते हुए सयंत्र के भीतर मटेरियल लेकर जाने वाले वाहनों का सयंत्र प्रवेश अवरुद्ध कर दिया है।
आंदोलन करियो द्वारा प्रवेशद्वार अवरुद्ध करने से जहाँ उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है वहीँ सयंत्र के भीतर हड़ताल से पूर्व कार्यरत कामगारों के केवल एक तिहाई श्रम शक्ति उत्पादन में सहयोग कर रही है।बालको प्रबंध तंत्र ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास करते हुए मटेरियल लेकर जाने वाले वाहनों को नही रोकने का आग्रह भी किया था ताकि उत्पादन पर विपरित असर न पड़े,आंदोलनकारियों ने बालको प्रबंधतंत्र के इस आग्रह को ठुकरा दिया।जिसके फलस्वरूप सयंत्र के मटेरियल गेट पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।ट्रेडयूनियनों की इस हड़ताल से बालको को काफी नुकसान हुआ है।

.

Recent Stories