छत्तीसगढ़ में कोरोना के घटते मामलों के चलते अब पाबंदियां भी कम की जा रही हैं। इसके लिए अलग-अलग जिले के कलेक्टर आदेश जारी कर रहे हैं। इस बीच कवर्धा कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर कवर्धा शहर से नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। साथ ही कवर्धा शहर के सभी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले में स्कूल भी पूरी तरह अनलॉक कर दिए गए हैं। जिसके बाद GPM में बुधवार से पहली से आठवीं तक की कक्षाएं भी खुल गई हैं।
read more news 9 फरवरी को कैंसिल हैं सैकड़ों ट्रेनें, अपनी गाड़ी देख कर निकलें घर से
कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के सभी प्ले स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार से खोले दिए जाएंगे। इसके अलावा शहर से नाइट कर्फ्यू भी हटा दिया गया है। शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पहले नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। जिसे अब हटा दिया गया है। वहीं कवर्धा जिले के दूसरे इलाकों की बात की जाए तो वहां संक्रमण दर के हिसाब से स्कूल खोलने या बंद करने का फैसला लिया जा सकेगा। यहां कलेक्टर के आदेश के बाद बुधवार से स्कूल खोल दिए गए हैं।
read more news इन 8 लाख कर्मचारियों की सैलरी में हुआ तगड़ा इजाफा, जानिए कितना बढ़ा महंगाई भत्ता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना की संक्रमण दर को देखते हुए पहले ही 09 से 12 तक के कक्षाएं को खोलने की अनुमति दी गई थी। मगर अब कलेक्टर ने आदेश जारी कर पहली से 8वीं तक की कक्षाओं को भी खोलने के आदेश जारी कर दिए। आदेश जारी होने के बाद बुधवार को जिले के अलग-अलग स्कूलों में बच्चे पढ़ने के लिए पहुंचे।
कवर्धा और GPM में कोरोना
वहीं अगर दोनों जिलों में कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो कवर्धा में मंगलवार को 43 कोरोना मरीज मिले थे। इसके साथ ही यहां संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 24 हजार 390 पहुंच गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मंगलवार को सिर्फ 11 मरीज ही मिले, यही राहत की बात है। यहां अब तक 13 हजार 60 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।