Election Results 2022: 10 मार्च यानि गुरुवार को उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का नतीजा (Assembly Election Result 2022 ) आने वाला है। ये नतीजे इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इन राज्यों में यूपी शामिल है, जिसे राष्ट्रीय राजनीति की धुरी माना जाता है। इस प्रदेश ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यूपी के वाराणसी से प्रतिनिधित्व करते हैं। बहरहाल, इन नतीजों का सीधा असर शेयर बाजारों पर भी पड़ेगा। बाजार के कई जानकारों ने पहले ही कहा है कि 10 मार्च Sensex-Nifty के लिए बहुत बड़ा दिन है। बाजार आज विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ कदमताल करेगा। बाजार के ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहिए Jagran.com के साथ।
MCX पर गुरुवार को सोना वायदा 0.52 फीसदी या 276 रुपये की गिरावट के साथ 52,469 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी वायदा 0.68 फीसदी या 475 रुपये की गिरावट के साथ 69,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.