Tuesday, December 9, 2025

शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर आज आ सकता है वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद केस में जिला अदालत में शुक्रवार को अहम सुनवाई होना है। माना जा रहा है कि अदालत आज ज्ञानवापी मस्जिद में मिली शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर फैसला सुना सकता है। हिंदू पक्ष ने इसकी मांग की थी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मस्जिद में मिला शिवलिंग कितना प्राचीन है। पांच हिंदू याचिकाकर्ताओं में से चार ने वाराणसी की स्थानीय अदालत के समक्ष शिवलिंग नूमा आकृति की कार्बन-डेटिंग की मांग की थी। कोर्ट के आदेश पर किए गए वीडियोग्राफी सर्वेक्षण के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर यह आकृति मिली थी। हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मान रहा है।

कार्बन डेटिंग एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर पुरातत्व में किसी वस्तु की उम्र को समझने के लिए किया जाता है। ज्ञानवापी मस्जिद समिति ने कार्बन डेटिंग की याचिका का विरोध किया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कार्बन डेटिंग की याचिका स्वीकार कर ली थी। हिंदू पक्ष ने इसी भी अपनी जीत बताया था।

.

Recent Stories