Monday, December 8, 2025

शराब के नशे में सीआरपीएफ जवान ने मचाया उत्पात

कोरबा, 31 अक्टूबर I कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की शक्ति चौक कॉलोनी में सीआरपीएफ के एक जवान हेमंत सिंह ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। पड़ोसियों से बोरिंग चलाने को लेकर हुए विवाद के बाद जवान ने मारपीट की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि आरोपी जवान हेमंत सिंह सीआरपीएफ कोबरा कमांडो में पदस्थ है। उसका विवाद पड़ोस में रहने वाले अशोक कुमार के परिवार के साथ हुआ। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में जवान ने अशोक कुमार के घर पर पत्थरबाजी की और परिवार के बाहर आने पर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।

अशोक कुमार के परिवार वालों के अनुसार, जब जवान हेमंत से उसके व्यवहार का कारण पूछा गया, तो उसने कहा कि “आप लोगों को यहां किसने बसाया और किसके कहने पर यहां रहते हैं।” इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई। इससे पहले भी घर के बाहर लगे हैंडपंप को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका था।

.

Recent Stories