छत्तीसगढ़ सरकार ने एडिशनल एडवोकेट जनरल विवेक शर्मा को नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है। राज्यपाल रमेन डेका ने महाधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार भारत का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। विधि और विधायी कार्य विभाग की ओर से जारी अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार 2 अलग-अलग आदेश जारी हुए।
पहले आदेश में प्रफुल्ल कुमार भारत का त्यागपत्र स्वीकार किया गया और दूसरे आदेश में विवेक शर्मा की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचनाओं की प्रतिलिपि राज्यपाल सचिवालय, महाधिवक्ता कार्यालय, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल, विधि मंत्री कार्यालय सहित संबंधित सभी विभागों को भेजी गई है।
नए महाधिवक्ता विवेक शर्मा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे और अब वे राज्य के शीर्ष विधि पद का कार्यभार संभालेंगे। दैनिक भास्कर डिजिटल ने 3 दिन पहले ही बता दिया था कि विवेक शर्मा प्रदेश के नए एडवोकेट जनरल बनाए जाएंगे। विवेक शर्मा छत्तीसगढ़ के अब तक के सबसे कम उम्र के महाधिवक्ता हैं।


