Monday, December 8, 2025

लोगों को समझना होगा: कोविड नियमों का पालन करेंगे तो लॉकडाउन की नहीं आएगी नौबत*

*लोगों को समझना होगा: कोविड नियमों का पालन करेंगे तो लॉकडाउन की नहीं आएगी नौबत*

कोरोना के नए केस बढ़ रहे: हफ्ते में एक या दो दिन का वीकेंड कफ्र्यू पर हो सकता है विचार, उल्लंघन पर जुर्माने की हो रही कार्रवाई

कोरबा। जिले में कोरोना के मामले जिस तरह बढ़ रहे हैं, जो तीसरी लहर की ओर संकेत जरूर दे रही है। लेकिन समय रहते अगर कोविड नियमों का पालन करेंगे तो लॉकडाउन की नौबत नहीं आ सकती है। कोरोना की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर नाइट कफ्र्यू लागू हैं। आगे वीकेंड कफ्र्यू पर विचार हो सकता है। इधर कोविड नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
नए साल के बीते 9 दिनों में ही एक्टिव केस 700 के पार चला गया है। जबकि बीते साल के अंतिम दिन थर्टी फस्र्ट को इसका आंकड़ा महज 49 पर था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9 दिनों में किस तरह कोरोना के नए मामले बढ़े हैं। रोजाना के नए मामलों पर गौर करें तो कोरबा शहरी इलाके से सर्वाधिक कोरोना के केस मिल रहे हैं। नगर निगम सभी 8 जोन में कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन पर जुर्माने की कार्रवाई कर रही है। इसके बाद से मॉस्क पहनकर सड़कों व सार्वजनिक जगहों पर निकलने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। अब तक 42 हजार का जुर्माना मॉस्क नहीं पहनने वालों से वसूला जा चुका है। इस कार्रवाई से लोगों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आया है।
बाक्स
कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने वार्ड के लोगों को दें समझाईश
कोरबा। महापौर राजकिशोर पार्षद ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पार्षदों से आग्रह किया है कि वे वार्ड के लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने समझाईश दें। मॉस्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने प्रेरित करें। लोगों को समझाईश दें कि मास्क लगाएं, दुकानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों में आपस में दो फीट की दूरी बनाकर रखें, समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं व सेनेटाईजर का उपयोग कर हाथों को कीटाणुमुक्त रखें। स्वयं संक्रमित होने से बचें और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएं। व्यापारियों से महापौर प्रसाद ने कहा है कि खरीदी-बिक्री में कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने ग्राहकों को जागरूक करें।

.

Recent Stories