Sunday, July 27, 2025

लाखों का सामान चोरी कर भागते समय मालिक की हुई एंट्री, चोर अपनी बाइक, मोबाइल तक छोड़कर भागे…

रायपुर। राजधानी रायपुर के डूंडा स्थित कमल विहार कॉलोनी में देर रात कुछ चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। जब चोर घर में घुसे तो का परिवार शादी पार्टी में बाहर गया हुआ था। घर शिक्षिका शीला ठाकुर का बताया जा रहा है। चोर जैसे ही सामान समेट कर भागने ही वाले थे तभी परिवार वापस घर पहुंच गया। जिससे चोर और परिवार का आमना-सामना हो गया।

read more लापता पति से खुलेगा मां-बेटे की मौत का राज:घर में मिली थी दोनों की लाश; पत्र में लिखा- इनके बिना मेरा जीवन व्यर्थ; हत्या की है आशंका

इसके बाद चोरों ने परिवार वालों पर हमला कर दिया। हंगामा सुनकर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे तो चोर वहां से भाग निकले। और अपने साथ अलमारी में रखे चैन और टॉप्स लेकर फरार हो गए। भागते समय चोरों ने अपना बाइक और मोबाइल वही छोड़कर भाग गए। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।

.

Recent Stories