Thursday, September 19, 2024

लता मंगेशकर की हालत बेहद नाजुक:बहन आशा भोंसले पहुंची हॉस्पिटल, बोलीं- दीदी की सेहत में सुधार है; स्वर कोकिला को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया

chhattisgarhgaurav.in/ स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत बेहद गंभीर हो गई है। उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 92 साल की लता ताई तभी से ICU में हैं। अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लता ताई की तबीयत का हाल जानने के लिए बहन आशा भोसले और भाई हृदयनाथ मंगेशकर भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। करीब दो घंटे तक अंदर रहने के बाद दोनों ने कहा, दीदी ठीक हैं और आप सभी लोग दुआ करें।

read more कोरोना के नए मामलों में आई कमी, दिल्ली में 1604 और कर्नाटक में आए 12 हजार से ज्यादा केस, जानिए अन्य राज्यों का हाल

सुप्रिया सुले और राज ठाकरे ने ली तबीयत की जानकारी
लता जी का तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर देर शाम केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी हॉस्पिटल पहुंची हैं। वहीं दोपहर में शरद पवार की बेटी और एनसीपी लीडर सुप्रिया सुले भी स्वर कोकिला की तबीयत जानने हॉस्पिटल पहुंची थी। इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे हॉस्पिटल पहुंचे थे।

read more जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने बारामूला में नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 18 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार

अग्रेसिव थैरेपी पर हैं लताजी
लता जी का इलाज कर रहे डॉ प्रतीत समदानी ने शाम 4 बजकर 45 मिनट में दिए अपने बयान में कहा कि लता जी अभी ICU में ही हैं और उन्हें अग्रेसिव थैरेपी दी जा रही है। डॉक्टर्स की एक टीम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रही है।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories