Tuesday, December 9, 2025

लगाया गया फ्लोराइड रिमूवल प्लांट…देवभोग में अब स्कूली बच्चों के दांत नहीं होंगे पीले

गरियाबन्द। देवभोग के पेय जल स्रोतों में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से स्कूली बच्चों के दांत पीले हो रहे थे. अब 6 करोड़ रुपए की लागत से फ्लोराइड रिमूवल प्लांट लगाए गए हैं. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को साफ पानी भी मिलना शुरू हो गया है.

सुपेबेड़ा में खराब पानी से किडनी की बीमारी के बीच 2018 में यह बात सामने आई थी ब्लॉक के कई गांव के पेयजल स्रोत भी खराब है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में फरवरी 2018 में स्कूल के 72 स्रोतों की जांच की गई, जिसमें 40 सोर्स में फ्लोराइड व 15 में आयरन की मात्रा की अधिकता थी. लेकिन अब फ्लोराइड की अधिकता वाले उन 40 सोर्स पर फ्लोराइड रिमूवल प्लांट स्थापित कर दिया गया है.

पीएचई विभाग के ईई प्रमोद सिंह कतलम ने बताया कि लगभग 6 करोड लागत से जल जीवन मिशन योजना के तहत हमने फ्लोराइड की अधिकता वाले 40 सोर्स में रिमूवल प्लांट की स्थापना कर दी गई है. बिजली की समस्या को देखते हुए सोलर प्लांट लगाया गया है. 30 से ज्यादा जगहों पर फ्लोराइड रिमूवल प्लांट के जरिए स्कूली बच्चों को साफ पानी भी मिलना शुरू हो गया है. विभाग की जल जांच टीम ने अन्य सोर्स का भी सेम्पल लिया है. रिपोर्ट के आधार पर जरूरी स्थानों पर आयरन व फ्लोराइड रिमूवल प्लांट स्थापित करने शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

.

Recent Stories