Tuesday, December 9, 2025

लगातार 11वें महीने डबल डिजिट में थोक महंगाई दर, खाने-पीने की चीजों और ईंधन के दाम बढ़ने का असर

खाने-पीने के सामान, ईंधन और बिजली के दाम में इजाफा होने से थोक महंगाई फरवरी में लगातार 11वे महीने डबल डिजिट में बनी हुई है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित (WPI) महंगाई दर फरवरी में 13.11% रही, जो इस साल जनवरी में 12.96% और पिछले साल फरवरी में 4.17% थी। अप्रैल 2021 से थोक महंगाई डबल डिजिट में बनी हुई है।

.

Recent Stories