लखनऊ के लुलु मॉल का उद्घाटन हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और यह विवाद में आ गया है। मॉल में नमाज पढ़ी जाने की फोटो वायरल होने के बाद अब हिंदू महासभा ने यहां सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान कर दिया। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा-लुलु मॉल में जिस जगह नमाज हुई थी, वहीं आज शाम 6 बजे सुंदरकांड का पाठ करेंगे।
उनके इस ऐलान के बाद से हंगामे का खतरा देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। इधर, मॉल प्रबंधन ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR करा दी है।
पहले जानते हैं विवाद क्या है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। लुलु ग्रुप के MD एमए यूसुफ अली हैं, जो अरब के बड़े कारोबारी हैं। उद्घाटन के दो दिन बाद, यानी 13 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग लुलु मॉल में नमाज पढ़ते नजर आ रहे थे। इस पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा समेत अन्य हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां मॉल के नाम पर मस्जिद बनाई गई है। विवाद बढ़ते देख मॉल प्रबंधन ने सुशांत गोल्ड सिटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी।
मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने नमाज विवाद पर कहा- मॉल में में नमाज पढ़ने वाले हमारे कर्मचारी नहीं थे। हमने इसकी अच्छे से जांच करा ली है। नमाज पढ़ने वाले लोगों की पहचान कराई जा रही है। मॉल में संगठित, धार्मिक या प्रार्थना की अनुमति नहीं है। दोबारा ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर अजय सिंह कहा- मॉल में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है। हिंदू पक्ष से बात चल रही है। उनकी मांग पर FIR दर्ज हो चुकी है। शाम को यदि कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। हम पूरी तरह अलर्ट हैं।
लुलु मॉल विवाद में हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास भी खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा- लुलु मॉल एशिया का सबसे बड़ा मॉल है। अब लखनऊ में खुला है। यहां 80% मुस्लिमों को नौकरी पर रखा गया है। 20% हिंदू लड़कियों को रखा है। एक भी मुस्लिम लड़की को यहां नौकरी नहीं दी गई है। इसमें और भी मामले हैं। जिस प्रकार से मॉल में नमाज पढ़ी गई। हम वहां हनुमान चालीसा पढेंगे। कोई रोक नहीं पाएगा।
लुलु मॉल का 11 जुलाई को सीएम योगी ने उद्घाटन किया था। लखनऊ में लुलु मॉल सुशांत गोल्फ सिटी में शहीद पथ पर है। लुलु दुबई की कंपनी है। यह 22 लाख वर्गफीट के एरिया में है। इसके अंदर 6 हजार वर्ग मीटर में फैला देश का सबसे बड़ा फन पार्क भी है। लखनऊ से पहले देश में कोच्चि, तिरुअनंतपुर, बेंगलुरु में भी इस कंपनी के मॉल हैं। अब प्रयागराज और वाराणसी में भी नए शॉपिंग मॉल खोलने की तैयारी है।


