Monday, December 8, 2025

रोजगार मेला की औपचारिकता पूरी, बड़ी कंपनियों ने नही की भागीदारी

कोरबा । गुरूवार को आयोजित मेले में नौ नियोक्ता कंपनियों ने 229 पदों के लिए आवेदन मंगाए थे, पर 223 लोगों ने ही आवेदन किया। तात्कालिक रूप से छह लोगों का काम के लिए चयन हुआ। इसमें बडी कंपनियों की बेरुखी फिर देखने को मिली।
जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में नौ ऐसे नियोक्ता कंपनियों की भागीदारी रही जहां कर्मचारियों की हमेशा आवश्यकता होती है। इनमें बीमा कंपनी, मार्केटिंग सेल्स बाय, होम गार्ड जैसे पदों की नियुक्ति को लेकर ही मेला लगाया जाता है। बड़ी कंपनियों में कर्मचारियों के पद रिक्त होने के बाद भी प्रशासन की ओर से भर्ती के लिए दबाव नहीं बनाया जाता। योग्यता के अनुसार नियोक्ता कंपनियों की भागीदरी मेले में नहीं है।
बड़ी कंपनियां आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती करते हैं। ऐसे में युवाओं की रूचि रोजगार मेले से घटती जा रही है। गुरूवार को आयोजित मेले में 265 युवाओं ने पंजीयन कराया था। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को आयोजित मेले में सोनी मल्टीसर्विसेज, केदवास कोरबा, आइएफएलएस बालको, पेटीएम, जिफ्सा, तुलसी एजेंसी, गुड वर्ककर टेक्नोलाजिकल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंश, एनकेएच, एकार्ड लाजिस्टिक ने भागीदारी निभाई। ब्लू डायमंड होटल ने भागीदारी निभाने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं पहुंचा। कुचेना के जिफ्सा के लिए सर्वाधिक 70 आवेदन मिले। विभागीय अधिकारी ने बताया कि 223 आवेदनों में 48 आवेदकों का प्रारंभिक चयन कर कार्यालय में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। छह युवाओं का स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर चयन किया गया।

.

Recent Stories