Sunday, July 27, 2025

रेलवे ने मानी उम्मीदवारों की मांग; लेवल 1 में एक ही CBT, NPTC रिजल्ट में 20 गुना ‘यूनीक’ उम्मीदवार

आरआरबी ग्रुप डी और आरआरबी एनटीपीसी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। रेल मंत्रालय द्वारा लेवल 1 (ग्रुप डी) भर्ती के लिए अतिरिक्त जोड़ी गई परीक्षा और एनटीपीसी के पहले चरण के नतीजों में 20 गुना ‘यूनीक’ उम्मीदवारों को सफल घोषित किए जाने की मांगों स्वीकार कर लिया है। मंत्रालय के इस निर्णय के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा वीरवार, 10 मार्च 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 2) के लिए पहले चरण (सीबीटी 1) में प्रदर्शन के आधार पर 20 गुना ‘यूनीक’ उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

आरआरबी के नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को पहले सफल घोषित किया गया है, वे सीबीटी के लिए पात्र होंगे और बोर्ड द्वारा अतिरिक्त सफल उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। यह सूची हर पे-लेवल के अनुसार अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह के दौरान जारी की जाएगी। इस भर्ती के लिए पे-लेवल 6 के लिए दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा मई 2022 में होगी। अन्य पे-लेवल के लिए परीक्षा तारीख आरआरबी द्वारा बाद में घोषित की जाएगी।

रेलवे भर्ती बोर्ड की सूचना के मुताबिक, एक लाख से अधिक पदों वाली लेवल 1 भर्ती (सीईएन आरआरसी 01/2019) के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया अधिसूचना के अनुसार ही रहेगी और उम्मीदवारों को पहले चरण में सिर्फ एक ही लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा के लिए आरआरबी द्वारा एक ‘एग्जाम कंडक्टिंग एजेंसी (ईसीए)’ गठन जल्द से जल्द किया जाएगा। इस कमेटी द्वारा आरआरबी लेवल 1 सीबीटी का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा। बता दें कि आरआरबी ने 24 जनवरी 2022 को इस भर्ती को लेकर संशोधन नोटिस जारी किया था, जिसके अनुसार अधिक उम्मीदवारों को देखते हुए अतिरिक्त लिखित परीक्षा (सीबीटी 2) की घोषणा की गयी थी, जिसे लेकर उम्मीदवारों ने देशव्यापी विरोध किया था।
.

Recent Stories