आरआरबी ग्रुप डी और आरआरबी एनटीपीसी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। रेल मंत्रालय द्वारा लेवल 1 (ग्रुप डी) भर्ती के लिए अतिरिक्त जोड़ी गई परीक्षा और एनटीपीसी के पहले चरण के नतीजों में 20 गुना ‘यूनीक’ उम्मीदवारों को सफल घोषित किए जाने की मांगों स्वीकार कर लिया है। मंत्रालय के इस निर्णय के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा वीरवार, 10 मार्च 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 2) के लिए पहले चरण (सीबीटी 1) में प्रदर्शन के आधार पर 20 गुना ‘यूनीक’ उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
आरआरबी के नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को पहले सफल घोषित किया गया है, वे सीबीटी के लिए पात्र होंगे और बोर्ड द्वारा अतिरिक्त सफल उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। यह सूची हर पे-लेवल के अनुसार अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह के दौरान जारी की जाएगी। इस भर्ती के लिए पे-लेवल 6 के लिए दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा मई 2022 में होगी। अन्य पे-लेवल के लिए परीक्षा तारीख आरआरबी द्वारा बाद में घोषित की जाएगी।