Monday, December 8, 2025

रेत के अवैध कारोबार पर हुई कार्रवाई

कोरबा। मुख्यमंत्री के फरमान के बाद जिले में जिला प्रशासन की रेत के अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। कोरबा तहसीलदार ने शुक्रवार की शाम रिसदी बालको मार्ग में डेंगुरनाला से अवैध रेत परिवहन करते 1 ट्रेक्टर को जब्त कर रामपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।यहां बताना होगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में सभी जिला कलेक्टर ,एसपी को अवैध रेत, कबाड़ एवं कोयला कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।शासन से जारी निर्देशों के बाद जिला प्रशासन भी कलेक्टर श्रीमती रानु साहू के निर्देशानुसार रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है । इसी कड़ी में कोरबा तहसीलदार पंचराम सलामे ने सूचना के आधार पर मातहत अमले के साथ रिसदी बालको मार्ग में डेंगुरनाला में शुक्रवार की शाम दबिश दी । इस दौरान रिसदी निवासी रेत तस्कर याकूब खान का ट्रेक्टर वाहन क्रमांक सीजी 11एएफ 5508 को अवैध रेत परिवहन करते पाया गया। ट्रेक्टर को जब्त कर रामपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया । तहसीलदार पंचराम सलामे के अनुसार प्रकरण में वैद्यानिक कार्रवाई के लिए जप्ती पंचनामा प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा के माध्यम से खनिज विभाग को भेजा जाएगा।

.

Recent Stories