रूस में लोग यूक्रेन पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच पुतिन समर्थित न्यूज चैनल के सबसे पॉपुलर शो में लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान एक महिला कर्मचारी ने विरोध जाहिर किया। यह कर्मचारी ‘स्टॉप वॉर’ के बैनर लेकर विरोध जताते दिखाई दी।
इस महिला का नाम मरीना ओव्स्यानिकोवा है, जो चैनल में एडिटर हैं। मरीना ने लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान जो बैनर पकड़ा था उसमें लिखा था- ‘ नो वॉर, स्टॉप द वॉर, प्रोपेगेंडा पर विश्वास मत करो, ये आपसे झूठ बोल रहे हैं। यह चैनल यूक्रेन जंग के मुद्दे पर सिर्फ रूसी पक्ष को दिखाता है।
मुझे क्रेमलिन के लिए काम करने में शर्म आती है
विरोध से पहले मरीना ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें उसने यूक्रेन में हमले को ‘अपराध’ बताया था। साथ ही कहा था- मुझे क्रेमलिन प्रोपेगेंडा के लिए काम करने में शर्म आती है। मुझे शर्म आती है कि मैं टीवी पर झूठ बोलती हूं।
अपने देश पर शर्मिंदा हूं- रशियन जर्नलिस्ट
इसके पहले रूस की पत्रकार येवजिनिया अल्बात्स भी इस हमले की निंदा कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था- मैं शर्मिंदा हूं कि मैं जो टैक्स देती हूं उससे बम बनाए जाते हैं और ये बम यूक्रेन में गिराए जा रहे हैं। मैं सॉरी कहना चाहती हूं कि मेरा देश आप लोगों के साथ ऐसा कर रहा है।


