Monday, August 11, 2025

रूस की एटमी यूनिट ने तैयारियां शुरू कीं, डिफेंस मिनिस्टर ने पुतिन को बताया कि न्यूक्लियर अटैक कैसे और कहां होगा

यूक्रेन पर रूस की बमबारी सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है। जंग खत्म करने के लिए दोनों देश बेलारूस में बातचीत कर रहे हैं। इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा- हमें बातचीत कामयाब होने की कोई उम्मीद नहीं है, पर अमन की कोशिश करने में कोई हर्ज भी नहीं है।

दूसरी तरफ, यूक्रेन पर 16 घंटे में कब्जा करने का सपना तबाह होते देख अब राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने एटमी हथियारों के इस्तेमाल का खौफनाक प्लान बनाया है। रूस की मीडिया एजेंसी ‘स्पूतनिक’ ने इसकी पुष्टि की है। एटमी कमांड वाली यूनिट की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और इन्हें हमले की तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं। डिफेंस मिनिस्टर सर्गेई शोइग्यू ने सोमवार दोपहर पुतिन को हमले के प्लान के बारे में पूरी जानकारी दी। तमाम न्यूक्लियर मिसाइलें फायरिंग मोड पर कर दी गई हैं।

स्टाफ को स्टैंडबाय पर रहने को कहा गया है। बातचीत शुरू होने से पहले यूक्रेन ने रूस से कहा कि वो अपनी सेना को यूक्रेन बॉर्डर से हटाए। दूसरी तरफ बेलारूस, रूस का साथ देने के लिए यूक्रेन में सैनिकों को भेजने की तैयारी कर रहा है।​​​​

अमेरिका और यूरोप के अलावा कई देश रूस पर फ्लाइट बैन लगा चुके हैं। सोमवार रात रूस ने इसका जवाब दिया और 36 देशों पर फ्लाइट बैन लगा दिया। इनमें कनाडा और यूरोप के देश हैं। इसका असर ये होगा कि अब इन देशों की फ्लाइट्स को एशिया के रास्ते यूरोप पहुंचना होगा।

.

Recent Stories