सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 760 दिन बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बुधवार को 286 पेज की ड्राफ्ट चार्जशीट NDPS कोर्ट में दायर की। 237 पेज में 33 आरोपियों के डीटेल्ड बयान हैं। 49 पेज में आरोपी नंबर 10 यानी रिया, आरोपी नंबर 7 यानी उनके भाई शोविक समेत बाकी आरोपियों का रोल बताया गया है।
NCB ने 6,272 पेज के डिजिटल एविडेंस, 2,226 पेज के बैंक डॉक्यूमेंट और मोबाइल नंबरों की एक सीडी भी जमा कराई गई है। 2,960 डॉक्यूमेंट सबूत के तौर पर जमा किए गए हैं।
49 पेज की रिपोर्ट में 32 बार रिया का नाम
NCB की 49 पेज की रिपोर्ट में रिया का नाम 32 बार लिखा गया है। पॉइंट नंबर 11 में लिखा गया है कि शोविक, सैमुअल को दीपेश के खुलासे के बाद और रिया को 6, 7, 8 सितंबर 2020 को पूछताछ के लिए बुलाया गया। ड्रग्स केस में उनके इन्वॉलमेंट के सबूत मिले। इसी आधार पर उन्हें 8 सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया। अभी वो जमानत पर बाहर हैं।
10 हजार में 5 ग्राम गांजा खरीदा था
पाॅइंट नंबर 53 में लिखा है कि सुशांत के कहने पर 17 मार्च को रिया के ATM कार्ड का इस्तेमाल कर उसके मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने 10 हजार रुपए में जैद विलात्रा नाम के पैडलर से 5 ग्राम गांजा खरीदा था।
रिया और शोविक ने दीपेश सावंत को 7 हजार रुपए देकर कैजान इब्राहिम से चरस/हशीश लेने के लिए कहा था।
पॉइंट नंबर 63 में लिखा है कि 17 अप्रैल 2020 को रिया चक्रवर्ती और शोविक ने दीपेश सावंत को कैजान इब्राहिम से चरस और गांजा रिसीव करने के ऑर्डर दिए। माउंट ब्लेंक बिल्डिंग के पास ही शाम को डिलवरी हुई। दीपेश ने कैजान को 7 हजार रुपए दिए। उसे यह पैसे रिया ने दिए थे। दीपेश सावंत को किराना और गांजा खरीद के लिए रिया अलग से पेमेंट करती थीं।


