Monday, December 8, 2025

रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन का काम जल्द होगा शुरू:जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस फिर आ सकती है पटरी पर; BJP प्रतिनिधिमंडल ने की केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात

बस्तर से भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हुए है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। जिन्हें बस्तर में रेल लाइन विस्तार और रेल मार्ग से नए शहरों से कनेक्टिविटी करने की मांग रखी। साथ ही काफी समय से बंद पड़ी जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को फिर से शुरू करवाने की भी मांग की है। इस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगें पूरी की जाएगी। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि वे खुद बस्तर आएंगे।

बस्तर में प्रस्तावित रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सकारात्मक भेंट हुई है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बस्तर के तीव्र विकास के लिए रेल सुविधाओं के विस्तार को अत्यंत आवश्यक बताया। जिसे स्वीकारते हुए केंद्रीय रेल मंत्री ने जल्द बस्तर प्रवास पर आने की सहमति दी है। पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने बताया कि रेल मंत्री से मिलने से पहले परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात किए थे। बस्तर में सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के साथ ही केंद्र की महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना भारत माला से जोड़ने की मांग रखी थी। इस पर नितिन गडकरी ने भी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था।

.

Recent Stories